रांची : अर्गोडा टुंगरी टोली हरमू स्थित राजकीय नेत्रहीन मध्य विद्यालय में क्षत्रिय समाज की ओर से नेत्रहीन बच्चों और दिव्यांगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. मनीषा सिंह के नेतृत्व में का आयोजन किया गया. सेवा कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण शामिल हुए. इसमें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनीषा सिंह, जिला अध्यक्ष रीना सिंह, संगठन मंत्री सुमन सिंह आदि मौजूद थीं.
विशेष बच्चों के बीच सबसे बड़ी सेवा
मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनीषा सिंह ने कहा कि समाज के प्रति सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. समाज के वंचित और विशेष रूप से अक्षम बच्चों के बीच सेवा का यह अनुभव अत्यंत भावुक और सीखने योग्य रहा. जब हम इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उनके भीतर छिपी अपार जिजीविषा को महसूस करते हैं तब यह एहसास होता है कि सच्ची सेवा वही है जो दिल से की जाए. क्षत्रिय समाज हमेशा ऐसे मानवीय सरोकारों में अग्रसर रहेगा.