चाईबासा : पिछले दिनों चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने अपने विधायक निधि से एक साथ चार एंबुलेंस विभिन्न सामाजिक संगठनों को मरीजों की सेवा के लिए दिए थे। जिसमें एक चक्रधरपुर का कुड़मी समाज भी है। विधायक द्वारा एंबुलेंस प्रदान किए जाने पर चक्रधरपुर वन विश्रामागार में कुड़मी समाज ने विधायक सुखराम उरांव का अभिनंदन किया। मौके पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने विधायक को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित कुड़मी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर वे गंभीर है। इसी दिशा में अपने निधि से एक साथ चार एंबुलेंस सामाजिक संगठनों को उपलब्ध कराया है। विधायक ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि कुड़मी समाज बेहतर ढंग से एंबुलेंस का संचालन करेगा। अगर एक भी व्यक्ति की जान इस एंबुलेंस के कारण बचती है तो मैं समझूंगा कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। साथ ही कहा कि अगर कोई मरीज जो आर्थिक रूप से कमजोर है उसके लिए एंबुलेंस सेवा नि: शुल्क होगी। इस दौरान यात्रा में आने वाले खर्च को स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने निजी अनुभवों को साझा करते हुए बताया की कोरोना काल और 2017 में शिमला में सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद एंबुलेंस की जरूरत को समझा, यहीं से उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान कुड़मी समाज के वक्ताओं ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप महतो ने किया। इस मौके पर करण महतो, बलराज हिदवार, शिवलाल महतो, नृपेंद्र महतो, आदि उपस्थित थे।