Home » बागबेड़ा में गैंगवार, कुंदन सिंह को गोली मारी
बागबेड़ा में गैंगवार, कुंदन सिंह को गोली मारी
बागबेड़ा थाना क्षेत्र शांत होने के बाद एक बार फिर से गरमा गया है. यहां पर फिर से गैंगवार शुरू हो गयी है. कुंदन सिंह को गोली मारने की घटना के पीछे की कहानी गैंगवार से ही जुड़ा हुआ है. इसके पहले बबलु सिंह को गोली मारी गयी थी. ठीक उसके दो साल के बाद अब कुंदन सिंह को बबलु गिरोह की ओर से ही गोली मारी गयी है. घटना के बाद पूरे बागबेड़ा में दहशत का माहौल बना हुआ है.
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग साई मंदिर के पास रेलवे क्वार्टर में रहनेवाले कुंदन सिंह के घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारी. घटना में कुंदन के पेट में गोली लगी है. पूरा मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है. इसके पहले दूसरे गैंग के बबलु सिंह को दो साल पहले गोली मारी गयी थी. घटना के बाद कुंदन सिंह को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है. यहां पर उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
बदमाशों के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात के 2 बजे दो बाइक पर सवार होकर 9-10 की संख्या में बदमाश कुंदन सिंह के बागबेड़ा लाल बिल्डिंग साई मंदिर आवास पर आये हुये थे. घर की खिड़की तोड़कर बदमाशों कमरे में घुस गये और उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद भागने के क्रम में भी बदमाशों ने फायरिंग की. घटना के बाद किसी तरह से कुंदन को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया.
15 दिनों पूर्व ही हुई है कुंदन की शादी
कुंदन के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी शादी 15 दिनों पूर्व ही हुई थी. वह शादी करने के बाद वैवाहिक जीवन बीता रहा था. इस बीच ही अचानक से बाइक पर सवार होकर बदमाश पहुंचे और उसे गोली मारी.
9 सितंबर 2021 को मारी गयी थी बबलु को गोली
9 सितंबर 2021 को बागबेड़ा रेलवे ट्रॉफिक के रहनेवाले विहिप नेता बबलु सिंह की गोली मारी गयी थी. घटना के पीछे बबलु का भाई रमेश सिंह का नाम सामने आ रहा है.
अंकित के माध्यम से दिया घटना को अंजाम
घटना के बारे में कुंदन की पत्नी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिये रमेश सिंह का खास आदमी अंकित आया हुआ था. अंकित ने ही कुंदन सिंह को गोली मारी है.
कुंदन की पत्नी ने क्या रमेश सिंह की है करतूत
घटना के बारे में कुंदन सिंह की पत्नी ने कहा कि आरोपियों ने जाते समय कहा कि फिर आयेंगे और सभी को गोली मार देंगे. आरोप लगाया है आरोपी गांजा और ब्राउन शुगर का कारोबार करते हैं. उनके पास बहुंत पैसा है.
एसआइ अनिकेत पर प्रत्यक्षदर्शी को धमकाने का आरोप
कुंदन के परिवार के लोगों ने कहा कि घटना में जो लोग प्रत्यक्षदर्शी के रूप में थे उन्हें बागबेड़ा थाना के एसआइ अनिकेत की ओर से धमकाया गया. कहा गया कि गवाही देने पर जेल में डाल देंगे. परिवार के लोगों का आरोप है गांजा और ब्राउन शुगर के कारोबारी की पुलिस से मिलीभगत है. इस कारण से पुलिस उनकी मदद कर रही है.
पड़ोसी दीप शर्मा ने क्या कहा
घटना के बारे में पड़ोसी दीप शर्मा ने बताया कि रात को वे पड़ोस में ही एक बर्थ-डे पार्टी में थे, तभी गोलियों की आवाज सुनने के बाद पहुंचे थे. यहां पर देखा कि अंकित कुमार उर्फ जादू हथियार लिये हुये थे और फायरिंग कर रहा था. वह अपने आका रमेश सिंह का भी नाम ले रहा था. दीप को भी घेर लिया था.