जमशेदपुर।
बिरसानगर थाना क्षेत्र में पीएम आवास योजना से बन रहे पांच मंजिला भवन में काम करने के दौरान नीचे गिर जाने से पलामू डालटनगंज के रहने वाले मजदूर रंजीत गुप्ता (35) की शुक्रवार को मौत हो गयी. घटना के बाद टीएमएच से शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. घटना की जानकारी पाकर रंजीत के परिवार के लोग भी पहुंच गये हैं और घटना की लिखित शिकायत बिरसानगर थाने पर जाकर की है.
रंजीत के बारे में बताया गया कि वह सेंट्रिंग करने का काम करता था. घटना के समय उसका एक और भाई साथ में ही काम कर रहा था. उसने ही रंजीत को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया था. यहां पर इलाज के क्रम में ही रंजीत ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद परिवार के लोग डालटनगंज से शनिवार को पहुंचे उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप
इधर घटना के बाद शहर पहुंचे रंजीत के परिवार के लोगों ने पीएम आवास बनाने वाले ठेकेदार पर ही लापरवाही से काम करवाने का आरोप लगाया है. कहा कि अगर सुरक्षा से संबंधित सभी सामान उपलब्ध होता तो रंजीत के साथ इस तरह की घटना नहीं घटती.