जमशेदपुर : गोलमुरी केबुल टाउन स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्य 100 बार अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सरयू राय उपस्थित थे. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर दिनभर “जय श्री राम” और “बजरंग बली की जय” की जयघोष से गूंजता रहा. मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की सिद्धि हेतु आयोजित इस विशेष पाठ में श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया. इसमें भजन-कीर्तन, सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण का भी आयोजन हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई थाना से वारंटी के फरार होने से मचा हड़कंप, तत्परता से पुलिस ने किया गिरफ्तार
वातावरण पूरी तरह से हो गया आध्यात्मिक
श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ हनुमान चालीसा का 100 बार पाठ किया. कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन के दौरान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था और वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंगा हुआ था. कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक आरती और हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ भक्तों ने देश, समाज और मंदिर की उन्नति की कामना की. मंदिर समिति ने सफल आयोजन में भाग लेने वाले सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सामूहिक आयोजनों को जारी रखने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : किसान नई तकनीक से खेती कर बढ़ाएं आमदनी