रांची : झारखंड के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से लाल सलाम के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. संजय सेठ को टेक्स्ट मैसेज भेज कर रंगदारी की मांग की गई है. संजय सेठ ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से भी की है. घटना की जानकारी झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को भी दी गई है.
जान मारने की भी धमकी
संजय सेठ को भेजे गए संदेश में 50 लख रुपये रंगदारी की मांग की गई है. रुपये नहीं मिलने पर जान से मार देने की भी धमकी दी गई है. दिल्ली डीसीपी के द्वारा मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी संजय सेठ से ली गई है. जांच के दौरान यह जानकारी मिली है कि जिस नंबर से धमकी दी गई वह नंबर होचर, कांके का है. समाचार लिखे जाने तक मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.