जमशेदपुर : बिरसानगर के हूरलुंग डांगरकुली की रहने वाले बुद्धेश्वर लोहार ने रैयती जमीन को कब्जाकर बेच देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एडीओ से मिलकर फरियाद लगाई है। उसने एसडीओ को बताया कि इसके पहले वे डीसी और बिरसानगर के थानेदार से भी मिलकर शिकायत कर चुके हैं।
खेती करने पर लगा दिया है रोक
बुद्धेश्वर लोहार का कहना है कि लालू लोहार ने उनकी जमीन को कब्जा लिया है। जब वे अपनी जमीन पर खेती करने के लिए गए थे, तब उसने खेती करने से मना कर दिया। वह अपने कई दबंग साथियों के साथ मौके पर पहुंचा था। विरोध करने पर पत्नी और बच्चों के साथ भी मारपीट की।
एक माह पूर्व की थी डीसी से शिकायत
बुद्धेश्वर का कहना है कि उसने एक माह पहले ही जिले के डीसी से इस मामले की शिकायत की थी। इसके पहले वे बिरसानगर थाने में भी गए थे। किसी तरह की पहल नहीं किए जाने कारण वे शुक्रवार को एसडीओ से मिले और न्याय दिलाने की फरियाद लगाई। जमीन को कब्जा लिए जाने के बाद वे परिवार समेत खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।