BIHAR NEWS : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं. दोनों नेताओं के दिल्ली पहुंचने के बाद बिहार का सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है. इसको लेकर लोग अलग-अलग तरह के कयास भी लगा रहे हैं. लोग अपनी जुबानी कुछ तीर और कुछ तुक्का बयान कर रहे हैं.
दोनों नेताओं का दिल्ली में कैंप करने का कारण क्या हो सकता है? क्या ये दोनों नेता अपनी तरफ से अपनी पैठ मजबूत करने की जुगत लगा रहे हैं? ऐसे कई सवाल हैं जिसका जवाब लोग जानना चाहते हैं.
लालू प्रसाद यादव पहले पहुंचे
लालू प्रसाद यादव पिछले तीन दिनों से दिल्ली में कैंप किए हुए हैं. उनका कैंप कहां पर लगा हुआ है इसकी जानकारी मीडिया को नहीं लग सकी है. लालू के दिल्ली पहुंचने के ठीक दूसरे दिन गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार भी पहुंच गए.
तेजस्वी को बिहार का सीएम बनाने की कवायद
बिहार के डिप्टी सीएम और अपने बेटे तेजस्वी यादव को हर हाल में लालू प्रसाद यादव सीएम बनाना चाहते हैं. हो सकता है इसको लेकर भी दिल्ली पहुंचे हैं. लालू प्रसाद पहले भी तेजस्वी को सीएम बनाने की बात नीतीश कुमार से कह चुके हैं.
बढ़ गई है बिहार सीएम की परेशानी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन पर टकटकी लगाए हुए हैं कि उन्हें पीएम का उम्मीदवार घोषित किया जाए. अगर पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाता है तब वे फिर से बिहार का सीएम बनने के लिए भी आतुर हो सकते हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव को कैसे मौका मिलेगा. दोनों नेताओं के दिल्ली पहुंचने पर तरह-तरह के लोग कयास लगा रहे हैं.