रांची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। यह सुनवाई झारखंड के हाई कोर्ट में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की पीठ में हुई। लालू प्रसाद के वकील देवर्षी मंडल का कहना है कि सुनवाई अब अगले माह पांच फरवरी को होने वाली है। अब लालू यादव को और इंतजार करना पड़ेगा। इस मामलेमें लालू प्रसाद यादव की ओर से सप्लीमेंट्री एफिडेविट दायर किया गया था। इसकी कॉपी को एक सप्ताह के भीतर सीबीआई को सौंपने का आदेश कोर्ट की ओर से दिया गया था। इसके बाद ही सीबीआई की ओर से सप्लीमेंट्री एफिडेविट का जवाब दाखिल किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद ही लालू प्रसाद की जमानत पर सुनवाई होगी।
विशेष अनुरोध पर शुक्रवार को होनी थी सुनवाई
लालू प्रसाद यादव की ओर से किए गए विशेष अनुरोध किए जाने के कारण रांची हाई कोर्ट में शुक्रवार को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी थी। लालू ने अनुरोध में कहा था कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और वे आधी सजा को भी पूरी कर चुके हैं।