BIHAR NEWS : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला हुआ है. जब वे आएंगे तब देखेंगे. लालू प्रसाद के इस बयान के बाद बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इसके पहले तक ऐसा लग रहा था जैसे राजद नीतीश कुमार के फैसले को लेकर नाराज है, लेकिन लालू यादव के बयान से कुछ और बातें सामने आ रही है.
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार की सिर्फ एक बार ही मुलाकात हुई है. वह दिन थी 15 फरवरी और विधानमंडल परिसर. तब लालू प्रसाद यादव भीतर प्रवेश कर रहे थे जबकि नीतीश कुमार बाहर निकल रहे थे. इस बीच ही दोनों की आमने-सामने मुलाकात हो गई थी और दोनों ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगा लिया था.
जानिए नीतीश कुमार ने क्या कहा
नीतीश कुमार बार-बार कह रहे हैं कि अब वे उछल-कूद नहीं करनेवाले हैं. 1995 में उन्होंने भाजपा से हाथ मिलाया था. इस बीच दो बार राजद से मिलकर दो बार सरकार जरूर बनाई थी, लेकिन अब वे कहीं जानेवाले नहीं हैं. लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद अब यह चर्चा भी होने लगी है कि हो सकता है नीतीश कुमार से गठबंधन बदलकर सरकार बना सकते हैं.