BIHAR NEWS : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला हुआ है. जब वे आएंगे तब देखेंगे. लालू प्रसाद के इस बयान के बाद बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इसके पहले तक ऐसा लग रहा था जैसे राजद नीतीश कुमार के फैसले को लेकर नाराज है, लेकिन लालू यादव के बयान से कुछ और बातें सामने आ रही है.
