Home » लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू-राबड़ी, तेजस्वी की जमानत
लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू-राबड़ी, तेजस्वी की जमानत
लैंड फॉर जॉब स्कैम का मामला खुद सीबीआई की ओर से 18 मई को दर्ज कराया गया था. सीबीआई के अनुसार तब लोगों को ग्रुप डी में स्ब्स्टीच्यूट के रूप में भर्ती लिया गया था. जमीन का सौदा होते ही उन्हें लगातार नौकरी पर रख लिया गया था. आरोप है कि 1.05 लाख वर्गफीट जमीन पर कब्जा किया गया है. जमीन का सौदा नकदी में ही किया गया था. इस मामले में सीबीआई की ओर से इसी साल 3 जुलाई को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई थी. इसके बाद गृह मंत्रालय से लालू यादव समेत अन्य के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मिली थी.
DELHI NEWS : लैंड फॉर जॉब स्कैम में बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई है. यह मामला 18 मई 2023 को ही दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दर्ज कराया गया था. मामले में कुल 6 लोगों को जमानत मिली है.