BIHAR NEWS : लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. रोहिणी की शादी दाऊदनगर के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में हुई है. यहां से जदयू के महाबली सिंह सांसद हैं, लेकन रोहिणी पर भी चर्चा गर्म है. अगर कहीं राजनीति के गणित में तनिक भी उलट-फेर होता है तो रोहिणी को इसका लाभ मिल सकता है.
आखिर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी चर्चा में क्यों है. उसने ही बीमार हालत में अपने पापा लालू यादव को एक किडनी दी थी. इसके बाद ही रोहिणी सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
खुद से पूरी तरह नहीं किया इनकार
रोहिणी चुनाव लड़ेंगी या नहीं इसको लेकर उन्होंने खुद से भी साफ इनकार नहीं किया है. कहा कि अभी चुनाव नहीं लड़ूंगी क्योंकि जनता के बीच नहीं हूं. आगे भविष्य में अगर जनता चाहेगी तब जरूर उनका सेवन बनने का काम करेंगे.
पूरा परिवार है राजनीति की मैदान में
लालू प्रसाद यादव की बात करें तो उनका पूरा परिवार ही राजनीति के मैदान में सक्रिय है. बेटी मीसा भारती पूर्व में लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन जीत हासिल नहीं हुई थी. फिलहाल मीसा राज्यसभा सांसद हैं. लालू के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे में रोहिणी कैसे पीछे रह सकती हैं.