पूर्वी सिंहभूम : लगातार भूमि विवाद को लेकर कई हिंसक घटनाएं घटित हो रही हैं. लगातार भूमि विवाद की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर अब थाना स्तर पर भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन होगा. प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को भूमि विवाद से संबंधित शिविर लगाया जाएगा. उपायुक्त द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
19 फरवरी को लगेगा पहला शिविर
19 फरवरी बुधवार को भूमि विवाद समाधान का पहला शिविर कोवाली थाना परिसर में लगेगी जहां लोग अपनी भूमि विवाद से संबंधित मामलों को लाएंगे एवं उसका समाधान का रास्ता प्रशस्त होगा. इस मामले पर सीओ निकिता बाला ने कहा कि भूमि विवाद की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. क्षेत्र के सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सूचना का प्रचार-प्रसार करें ताकि सभी अपने भूमि विवाद से संबंधित समस्याएं समाधान दिवस के दिन थाना परिसर में लाएंगे ताकि इसका समाधान किया जा सके.