जमशेदपुर : साइबर ठगी के बारे में अधिकांश लोग जानते हैं, लेकिन क्या कभी मकान मालिक अपने किराएदार से ठगी कर सकता है. जवाब ना में मिलेगा. जी हां कुछ ऐसा ही मामला गोविंदपुर और परसुडीह इलाके से सामने आया है. यहां परसुडीह के बारीगोड़ा का मकान मालिक धनंजय सिंह ने किराएदार अंजली का आधार, पैन और मोबाइल नंबर के माध्यम से महिंद्रा फाइनांस से लोन लेकर ठगी की है.
अंजली का कहना है कि वह धनंजय सिंह के मकान में पहले किराए पर रहती थी. अब नहीं रहती है. सात माह के बाद उसे पता चला है कि मकान मालिक ने ही उसके साथ ठगी की है.
पार्ट टाइम जॉब का मैसेज भेज की ठगी
अंजली का कहना है कि उसकी मोबाइल पर 22 मई को पार्ट टाइम जॉब का एक मैसेज भेजा गया था. इसके बाद कुछ टास्क दिया गया था. टास्क के माध्यम से उससे 1000 रुपये लिया गया था, लेकिन बाद में 1300 रुपये लौटाया गया था. इसके बाद उसने 2.03 लाख रुपये भेजी, लेकिन रुपये वापस नहीं भेजा गया. मामला साइबर थाने तक पहुंचा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.