श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब अनंतनाग के पहलगाम इलाके में हुए एक भीषण आतंकी हमले के बाद से पूरा इलाका हाई अलर्ट पर है. उस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक बताए जा रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
सेना के अनुसार, यह मुठभेड़ उरी सेक्टर के नाला क्षेत्र में तब शुरू हुई जब सीमा पर तैनात जवानों ने संदिग्ध गतिविधियों को महसूस किया. भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे इन व्यक्तियों को ललकारा गया, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई. संघर्ष के दौरान दो आतंकियों को मार दिया गया. मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में दो एके श्रेणी की बंदूकें, एक चीनी निर्मित हथियार और करीब 10 किलो विस्फोटक सामग्री समेत कई अन्य सैन्य वस्तुएं बरामद हुई. यह घटना सुरक्षा बलों की सतर्कता और तत्परता को दर्शाती है. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है.