Ranchi : झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने जमकर आतंक आतंक मचाया. झारखंड प्रस्तुत कमिटी (जेपीसी) नामक नक्सली संगठन ने तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट कर रहे पांच हाईवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना हेरहंज जंगल के पास घटी, जहां 10-12 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी पहले से घात लगाकर खड़े थे. उग्रवादियों ने वाहनों को रोककर चालकों को नीचे उतारते हुए उनके साथ मारपीट की और सभी वाहनों में आग लगा दी. (नीचे भी पढ़ें)
इतना ही नहीं, दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने करीब 15-20 राउंड फायरिंग भी की. इस घटना के बाद घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा गया, जिसमें नक्सली संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली. माना जा रहा है कि यह घटना लेवी वसूली से संबंधित है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही हेरहंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.