BIHAR NEWS : मानदेय बढ़ाने की मांग पर पिछले दो माह से आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं पर गुरुवार को आरजेडी कार्यालय पर लाठीचार्ज किया गया. साथ ही वाटर कैनन से भी उन्हें हटाने का प्रयास किया गया. जहां पर लाठीचार्ज किया गया वहां पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही थी.
आंगनबाड़ी सेविकाओं के आरजेडी ऑफिस पर पहुंचने पर पुलिस ने पहले उनसे हट जाने का अनुरोध किया गया था. नहीं सुनने पर उनपर लाठीचार्ज की गई. वाटर कैनन से किसी तरह से सेविकाओं को हटाने का काम किया गया.
तीन दिनों से हो रहा है आंदोलन
आंगनबाड़ी सेविकाओं का आंदोलन पिछले तीन दिनों से जोरदार तरीके से किया जा रहा है. 7 नवंबर की बात करें तो विधानसभा घेराव किया गया था. आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि उनकी ओर से आंदोलन जारी रहेगा.