रांची : जगन्नाथपुर के योगदा कॉलेज के छात्रों पर सोमवार की शाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल ऑफिस के बाहर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. लाठीचार्ज के समय पुलिस इतनी बेरहम हो गयी थी कि छात्राओं के बाल पकड़कर उसे खींच रही थी और गालियां भी दे रही थी. इस मंजर को देखने के बाद छात्राओं का हौसला टूट गया और वह अपने आंदोलन को समाप्त कर वहां से खिसकना ही उचित समझा.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 13 जून को जारी किये गए 11वीं की परिक्षा परिणाम से जुड़ा है. इसमें असफल छात्र पिछले कई दिनों से जैक कार्यालय के समक्ष पहुंचकर अपनी मांगों से काउंसिल को अवगत करा रहे थे. इन छात्रों ने परिक्षा परिणाम में त्रुटि का आरोप लगाकर सोमवार दिन के दूसरे पहर जमकर हंगामा किया. इसके बाद हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठियां चलायी.
छात्रों का क्या है आरोप
इंटर मे फेल हुए छात्रों का आरोप है कि ज्यादा प्रतिशत में अंक लाने के बावजूद कई छात्रों को फेल कर दिया गया है. इसको लेकर ही छात्र जैक कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान जैक के अधिकारियों के समझाने के बाद भी छात्र हंगामा कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को शांत कराया. वहीं पुलिस ने इस दौरान लाठियां भी चलायी. 6 छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है.