रांची : जगन्नाथपुर के योगदा कॉलेज के छात्रों पर सोमवार की शाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल ऑफिस के बाहर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. लाठीचार्ज के समय पुलिस इतनी बेरहम हो गयी थी कि छात्राओं के बाल पकड़कर उसे खींच रही थी और गालियां भी दे रही थी. इस मंजर को देखने के बाद छात्राओं का हौसला टूट गया और वह अपने आंदोलन को समाप्त कर वहां से खिसकना ही उचित समझा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में आ गया मॉनसून
Video Player
00:00
00:00
यह है मामला
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 13 जून को जारी किये गए 11वीं की परिक्षा परिणाम से जुड़ा है. इसमें असफल छात्र पिछले कई दिनों से जैक कार्यालय के समक्ष पहुंचकर अपनी मांगों से काउंसिल को अवगत करा रहे थे. इन छात्रों ने परिक्षा परिणाम में त्रुटि का आरोप लगाकर सोमवार दिन के दूसरे पहर जमकर हंगामा किया. इसके बाद हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठियां चलायी.
