जमशेदपुर : नया साल 2024 को देखते हुए शहर की विधि-व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त कर दी गई है. इसके लिए खुद एसएसपी किशोर कौशल तो लगे हुए हैं ही. इसके अलावा भी बाकी पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी बांटी गई है. कोरोनाकाल की समाप्ति के बाद 31 दिसंबर की रात शहर के दर्जन भर से ज्यादा क्लबों में जश्न मनानेवाले युवाओं की भीड़ उमड़ेगी.
नए साल के ठीक एक दिन पहले नशा कर बाइक चलानेवालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके लिए तीन दिनों पहले से ही पुलिस इस तरह का अभियान चला रही है.
चौक-चौराहों पर पुलिस कर रही कैंप
नए साल को लेकर किसी तरह की गतिविधियां सामने नहीं आए इसको लेकर शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस कैंप कर रही है और चेकिंग अभियान भी चला रहा है. खासकर थानेदार को इसके लिए सतर्क किया गया है.
कहां-कहां चल रहा है अभियान
मानगो चौक, मानगो गोलचक्कर, बिष्टूपुर गोलचक्कर, साकची बाजार गोलचक्कर, जुगसलाई थाना, गोलमुरी, कदमा, सोनारी, स्टेशन गोलचक्कर, बर्मामाइंस रेलवे ओवर ब्रिज, आदित्यपुर पुलिया, टेल्को, परसुडीह थाना, करनडीह चौक, सुंदरनगर चौक, बिरसानगर, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, जेम्को, मनीफीट, गोविंदपुर आदि जगहों पर पुलिस को चेकिंग अभियान के लिए लगाया गया है.
आम लोगों का सहयोग चाहिए- एसएसपी
एसएसपी किशोर कौशल ने नए साल को लेकर कहा है कि इस दिन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आम लोगों का सहयोग चाहिए. शहर के लोग घुमे-फिरें. पुलिस उनके साथ है, लेकिन इस बीच नशे का सेवन नहीं होना चाहिए. सड़क पर हुड़दंग नहीं करें. ऐसा आम लोगों के सहयोग से ही संभव हो सकता है.