जमशेदपुर।
लॉयर डिफेंस के तरफ से धालभूम क्लब जमशेदपुर में एक संगोष्ठी का कार्यक्रम देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के जन्म
दिवस के अवसर पर अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया.
संगोष्ठी का विषय वर्तमान समाज में अधिवक्ताओं की भूमिका रखी गई थी. कार्यक्रम में मंचासीन सांसद विद्युत वरण
महतो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उनके साथ विशिष्ट अतिथि वाइस चेयरमैन झारखंड स्टेट बार काउंसिल
राजेश कुमार शुक्ला, तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजित कुमार अम्बष्ठ, अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, तमाड़ से आए
अधिवक्ता ललित महतो, अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन, योगेश शर्मा, अधिवक्ता पवन कुमार तिवारी, अधिवक्ता भलाई
पांडा मौजूद थे. मुख्य रूप से कुल सात प्रस्तावों को परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने रखा, जिसमें सांसद ने अपने सांसद
निधि के तरफ से अधिवक्ताओं के कल्याण एवं जरूरत हेतु एक एंबुलेंस देने की बात कही. साथ ही साथ सांसद ने एक
टेंपो चालक रफीक अहमद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जिस नेक व्यक्ति ने अधिवक्ता राकेश रोशन को अपनी
टेंपो में लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया और उसने कोई भी शुल्क नहीं लिया था. उसी संदर्भ में समिति के
चेयरमैन ने जिला बार संघ की तरफ से एंबुलेंस की पूरी रख रखाव की बात बताई. वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला ने
अधिवक्ताओं की कल्याण की बातें कहीं.उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू हो जाएगा. साथ
ही साथ दो दिन पहले जिला बार संघ जमशेदपुर के अधिवक्ता राकेश रोशन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सभी
अधिवक्ताओं की आंखें नम हो गई.