रांची : केंद्रीय क़ृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को रांची में भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद् के दो नए भवनों का शिलान्यास किया. इस दौरान केंद्रीय क़ृषि मंत्री ने यहां पौधरोपण भी किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के किसानों के बीच आदान वितरण भी किया.
किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा
केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित किसानों से केंद्रीय योजनाओं का लाभ आगे बढ़कर लेने की अपील की. उन्होंने झारखंड के किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय क़ृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य किसानों को समृद्ध करना है और केंद्रीय योजनाओं की बदौलत देश के किसानों की आमदनी कई गुना बढ़ी है. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए क़ृषि के साथ पशुपालन, मत्स्य पालन आदि पर जोर दिया जा रहा है.