Home » G-20 शिखर सम्मेलन में 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दिग्गज नेता एक मंच पर
G-20 शिखर सम्मेलन में 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दिग्गज नेता एक मंच पर
पीएम मोदी ने कहा कि पेट्रोल इथेनॉल ब्लेडिंग को ग्लोबल स्तर पर 20 परसेंट तक लेकर जाने का इनिशिएटिव लिया जाये. या फिर ब्लेडिंग मिक्स निकालने का काम करें. ऐसा करने से एनर्जी सप्लाई बनी रहेगी. आज ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉन्च कर रहे हैं. ग्रीन क्रेडिट इनिसिएटिव पर भी काम की शुरुआत करें. जी-20 सेटेलाइट मिशन फॉर इनवायरमेंटल एंड क्लाइमेट ऑब्जर्रवेशन लॉन्च करने का भी प्रस्ताव पीएम मोदी ने रखा. अब भारत में किसान नैचुरल फार्मिंग अपना रहे हैं. भारत सोलर रिवॉल्यूशन को भी बढ़ावा दे रहा है.
दिल्ली : जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन 9 सितंबर को जी-20 समिट की शुरुआत हो गयी है. इसमें दुनिया के 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दिग्गज नेता कई मुद्दों पर मंथन कर रहे हैं. दो दिवसीय शिखर सम्मेलन दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. शिखर सम्मेलन का थीम वन अर्थ, वन फ्यूचर, वन फैमिली है. जलवायु परिर्वतन, जियोपॉलिटिकल तनाव, स्थिरता, खाद्य सुरक्षा और ऋण विषयक पर चर्चा की जा रही है.