जमशेदपुर : मुहर्रम के दौरान शहर के किसी क्षेत्र में दंगा भड़कने जैसा घटना घटती है तब ऐसी घड़ी में पुलिस किस तरह से अपनी ड्यूटी करेगी इसको लेकर मंगलवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में मौक ड्रिल के माध्यम से एहतियात के गुर सिखाए गए. मौके पर खुद एसएसपी किशोर कौशल मौजूद थे. मौक ड्रिल को उन्होंने काफी बारीकी से देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
गोलमुरी पुलिस लाइन में आयोजित मौक ड्रील के दौरान एक पल के लिए तो राहगीरों को लगा था कि सही में दंगा भड़की है क्या. राहगीर अपनी बाइक और कार को खड़ी कर भीतर मौक ड्रिल को झांक रहे थे.
हर तरह की बारीकियों से कराया गया अवगत
मौक ड्रिल के माध्यम से पुलिस वालों को हर तरह की बारीकियों से अवगत कराने का काम किया गया. दंगाइयों को कैसे खदेड़ना है? उनपर कैसे काबू पाना है? समेत कई तरह की बारीकियों की जानकारी खुद एसएसपी की ओर से दी गई.