Raj Kishor ‘Tinku’
Ranchi: वर्ल्ड कप वन डे क्रिकेट के फाइनल में भारत के स्टार क्रिकेटर हिटमैन रोहित शर्मा की अगुआयी वाली भारतीय टीम पहुंच चुकी है. उसके बाद पूरे देश-दुनिया के भारतीय टीम के प्रसंशकों की निगाहें जाहिर तौर पर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर टिकी है. सबसे बड़ा सवाल यही यह कि क्या-टीम इंडिया इस बार भी विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर वडे क्रिकेट की विश्व विजेता बनने में सफल होगी ? इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है, वहीं क्रिकेट का रोमांच भी खेल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच आगामी 18 नवंबर से झारखंड की राजधानी रांची में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आगाज होने जा रहा है. इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में देश-दुनिया के कई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमावड़ा लगेगा. इसे लेकर राजधानी रांची और पूरा झारखंड ही नहीं, बल्कि देशभर के क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता बनी हुई है.
इन पांच शहरों में खेले जाएंगे मैच
यहां बता दें कि 18 नवंबर से लेकर 9 दिसंबर-2023 तक होनेवाले इस टूर्नामेंट के पांच मुकाबले राजधानी रांची में खेले जाने हैं. इसके अलावा की भारत के जिन शहरों में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे, उसमें देहरादून, जम्मू, विशाखापत्तनम (वाइजैग) और सूरत शामिल है.
देश-दुनिया के ये नामी-गिरामी खिलाड़ी लेगें भाग
जिन खिलाड़ियों के खेल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का खास माहौल है, उनमें भारतीय क्रिकेट टीम से हाल में ही रिटायर हुये पूर्व ओपनिंग बैट्समैन गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज इरफान पठान के अलावा दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार पाकिस्तान के शोएब अख्तर, आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली के अलावा वेस्ट इंडिज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज रहे शाहीद अफरीदी, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह, विकेटकीपर पार्थिव पटेल के अलावा हाल में ही क्रिकेट को अलविदा कहनेवाले आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच मुख्य रूप से शामिल हैं.
17 नवंबर तक रांची पहुंचेगी सभी टीमें
इस टूर्नामेंट को लेकर एलएलसी के डायरेक्टर मुनीश रावत ने राजधानी रांची में गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी टीम 17 नवंबर तक रांची पहुंच जाएगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि एलएलसी के प्रसार के लिए टियर-2 सिटी का चयन किया गया है. इसी के तहत मुकाबलों के लिए वेन्यू का चयन भी किया गया है. उन्होंने कहा कि मैचों के टिकट की बिक्री चालू है. रांची के खेलप्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि वो मैच देखने जरूर आएं.
जानिये-कब किस टीम की किससे हैं भिड़ंत
उन्होंने बताया कि 22 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. इसमें पहला मैच इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 20 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जायेगा. उसके बाद 21 नवंबर को अर्बनराइजर्स हैदराबाद और सदर्न सुपर स्टार्स के बीच मैच होगा. वहीं, 22 नवंबर को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स और 23 नवंबर को इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेले जायेंगे.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सरायकेला समाहरणालय में परिचर्चा का आयोजन, उपायुक्त ने कहा-सिद्धांतों से पीछे नहीं हटे पत्रकार