नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले में तेंदुआ ने एक पैदल राहगीर पर हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. तेंदुए की करतूत नासिक जिले में पहले भी देखा गया है. नासिक के कई जगहों पर तेंदुआ देखे जाने के बाद से लोग भयभीत हैं. वहीं वायरल वीडियो ने वहां के लोगों को पहले से भी ज्यादा भयभीत कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : बांग्लादेशी घुसपैठियों को शहर छोड़ने के लिये 72 घंटे का अल्टीमेटम
गुलमोहर कॉलोनी की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेंदुए ने जहां पर राहगीर पर हमला किया है वह गुलमोहर कॉलोनी की है. इसके पहले एक कार को जाते हुये सड़क पर देखा गया. इसके बाद एक बाइक सवार सड़क से गुजरता है. बाइक के ठीक पीछे-पीछे पैदल राहगीर चल रहा था. इस बीच ही दाहिनी तरफ से तेंदुए आता है और राहगीर पर हमला बोल देता है.
सड़क पर छटपटाने लगता है राहगीर
तेंदुए के हमले के बाद राहगीर सड़क किनारे छटपटाने लगता है. इसके बाद कई वाहन चालक वहां पर रूकते हैं और उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को भी दी जाती है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद है घटना
पांच सेकेंड वाली वायरल वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद है. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है तेंदुए की रफ्तार कितनी थी. तेंदुआ की ओर से झपट्टा मारे जाने के बाद राहगीर सड़क किनारे गिर जाता है.