ADITYAPUR :पिछले तीन दिनों से तेंदुआ सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर और गम्हरिया में घूम रहा है. वन विभाग की ओर से इसकी टोह लेने की भी कोशिश की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वन विभाग नाकामयाब ही रही है. वहीं तेंदुआ को लेकर खासकर आदित्यपुर और गम्हरिया के लोगों में दहशत का माहौल है.
तेंदुआ पिछले तीन दिनों से आदित्यपुर और गम्हरिया इलाके में ही घूम रहा है. इसकी गवाही सीसीटीवी फुटेज दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज से ही लोगों को पता चला था कि वह आदित्यपुर में है. इसके बाद अब गम्हरिया में होने का सीसीटीवी फुटेज हाथ आया है. इससे लोगों का भय और बढ़ गया है.
सिर्फ तेंदुआ की ही हो रही है बात
आदित्यपुर और गम्हरिया के लोग ही सिर्फ तेंदुआ की बातें नहीं कर रहे हैं. बल्कि पूरे झारखंड में इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर तेंदुआ आया कहां से?
रविवार को देखा गया था तेंदुआ
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज नंबर वन स्थित आरसीबी प्लांट नंबर वन में रविवार की सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर तेंदुए को देखा गया था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
डर के मारे बच्चे नहीं निकल रहे घर से
तेंदुआ का खौफ ऐसा है कि बच्चे घर से बाहर निकलने से भी संकोच कर रहे हैं. अभिभावक भी ड्यूटी पर जाने के पहले ही बच्चों को घर से बाहर जाने से मना कर रहे हैं.
स्कूल प्रबंधन भी हल्कान
तेंदुआ की हरकत के कारण स्कूल प्रबंधन भी हल्कान है. अभी तो गम्हरिया का केरला पब्लिक स्कूल को बंद किया गया है. हो सकता है स्कूल प्रबंधन की ओर से बारी-बारी से अन्य स्कूलों को भी बंद किया जाए.
तलाश जारी है- रेंजर
तेंदुआ प्रकरण में वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि तेंदुआ की तलाश जारी है. वन विभाग अपने स्तर से तेंदुआ को पकड़ने की पूरी कोशिश में लगी हुई है. अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.