ASHOK KUMAR
ADITYAPUR : पिछले तीन दिनों से तेंदुआ सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर और गम्हरिया में घूम रहा है. वन विभाग की ओर से इसकी टोह लेने की भी कोशिश की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वन विभाग नाकामयाब ही रही है. वहीं तेंदुआ को लेकर खासकर आदित्यपुर और गम्हरिया के लोगों में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर के बाद गम्हरिया में नजर आया तेंदुआ, स्कूल बंद
सीसीटीवी फुटेज दे रहा तेंदुआ की गवाही
तेंदुआ पिछले तीन दिनों से आदित्यपुर और गम्हरिया इलाके में ही घूम रहा है. इसकी गवाही सीसीटीवी फुटेज दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज से ही लोगों को पता चला था कि वह आदित्यपुर में है. इसके बाद अब गम्हरिया में होने का सीसीटीवी फुटेज हाथ आया है. इससे लोगों का भय और बढ़ गया है.
सिर्फ तेंदुआ की ही हो रही है बात
आदित्यपुर और गम्हरिया के लोग ही सिर्फ तेंदुआ की बातें नहीं कर रहे हैं. बल्कि पूरे झारखंड में इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर तेंदुआ आया कहां से?
Video Player
00:00
00:00