ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : आदित्यपुर और गम्हरिया के लोगों को भय और दहशत में डालने के बाद अब तेंदुआ जमशेदपुर के कदमा में पहुंच गया है. इस तेंदुआ का वीडियो खुद कदमा बायो डायवर्सिटी पार्क के गार्ड की ओर से ही बनाया गया है. वीडियो वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया, लेकिन वन विभाग इसे मानने को तैयार नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : ADITYAPUR : तेंदुआ आखिर गया कहां, जंगल में खोज रही है वन विभाग
गुरुवार देर शाम की है वीडियो
वीडियो के बारे में बताया गया कि गुरुवार शाम की है. तब गार्ड इंद्रजीत अपनी ड्यूटी के क्रम में बायो डायवर्सिटी पार्क पहुंचा हुआ था. इसके बाद उसने तेंदुआ को चहल-कदमी करते हुए देखा. गार्ड ने अपनी मोबाइल से तेंदुए की वीडियो भी बनाई है.
सुबह से ही पार्क में है वन विभाग का अमला
तेंदुआ की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला कदमा के बायो डायवर्सिटी पार्क पहुंचा. सुबह से ही वन विभाग के अधिकारी पार्क में तेंदुआ को खोज रहे हैं.
दो जिले की टीम कर रही काम
तेंदुआ को पकड़ने के लिए सरायकेला-खरसावां के साथ-साथ अब पूर्वी सिंहभूम जिले की वन विभाग की टीम को भी लगाया गया है. रेंजर ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि घर से अकेले नहीं निकलें. एक साथ 3-4 लोग बाहर निकलें. कुछ पता चले तो कॉल करें. बेवजह और झूठे अफवाह नहीं फैलाएं.

13 दिनों से लोग हैं तेंदुआ के नाम पर भयभीत
तेंदुआ की खबर सबसे पहले 17 मार्च को आदित्यपुर के आरएसबी प्लांट से सामने आई थी. तब तेंदुआ को सीसीटीवी कैमरे में भी देखा गया था. इसक बाद तेंदुआ तो दो दिनों के भीतर गम्हरिया में भी देखा गया था. वन विभाग का अमला तेंदुआ की खोज में निकला है, लेकिन अबतक कुछ हाथ नहीं लगा है.
रेंजर ने क्या कहा
इधर रेंजर दिग्विजय सिंह का कहना है कि जो वीडियो गार्ड की ओर से बनाया गया है उसमें कितनी सच्चाई है बताना मुश्किल है. आए दिन नए-नए वीडियो वायरल हो रहे हैं. रेंजर दिग्विजय सिंह का कहना है कि उन्हें तेंदुआ नहीं दिखा है तब कैसे मान लें.
Video Player
00:00
00:00