आदित्यपुर : आदित्यपुर और गम्हरिया ईलाके में तेंदुआ पिछले पांच दिनों से घूम रहा है, लेकिन वन विभाग उसकी टोह तक नहीं लगा पाई है. वन विभाग खानापूर्ति भर सिर्फ मोबाइल नंबर डालकर छोड़ दिया गया है. ताजा सूचना के अनुसार गम्हरिया के केबुल टीवी प्रशासण कैंपस में ही तेंदुआ खुले स्थान पर रातभर रहा. जिस तरह के पंजे का निशान गुरुवार की सुबह लोगों ने देखा उससे साफ लग रहा है कि तेंदुआ रातभर ठहरा हुआ था.
जिस जगह पर तेंदुआ रातभर अपना डेरा डाले रहा वहां पर केबुल टीवी का प्रशासण ऑफिस भी है. ऑफिस में एक कर्मचारी भी सोया हुआ था. वह बुधवार की रात के 2 बजे के बाद बाहर हो रही हरकत से भान गया था कि जरूर तेंदुआ ही होगा. इस कारण से वह कमरे में ही रातभर दुबका रहा. सुबह होने पर उसने इसकी जानकारी संबंधित लोगों को दी.
मुर्गियों पर मारा झपट्टा
बताया जा रहा है कि तेंदुआ ने सबसे पहले रात में मुर्गियों पर अपना झपट्टा मारा. इस बीच एक बड़ी मुर्गी को उसने दबोचकर निवाला बनाया जबकि दो छोटी मुर्गियां भागने में सफल रही. इसी तरह से एक मुर्गी को तेंदुआ ने आधा खाया और छोड़ दिया. बाकी बचा हुआ मुर्गी का हिस्सा लोगों ने गुरुवार की सुबह देखी.
पहुंचा वन विभाग का अमला
तेंदुआ के गम्हरिया में होने की जानकारी पाकर वन विभाग का अमला गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंचा और स्थल का जायेजा लिया. इस बीच वन विभाग का भी कहना था कि हरकत तेंदुआ की ही है.
पांच दिनों से दहशत में हैं आदित्यपुर-गम्हरिया के लोग
तेंदुआ के कारण आदित्यपुर और गम्हरिया के लोग पिछले पांच दिनों से दहशत में हैं. रोज किसी न किसी जगह पर तेंदुआ के होने की जानकारी मिल रही है. सूचना के बाद से ही वन विभाग की टीम जाल बिछाकर रखी है, लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आ रहा है. अबतक की गतिविधियों से लग रहा है कि वह रात में ही निकलता है और दिनभर कहीं छिपे रहता है.
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रहा वन विभाग
गम्हरिया पहुंचने के बाद वन विभाग की टीम सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. बुधवार को जहां पर तेंदुआ देखा गया वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने का काम किया जा रहा है. वहां का कुछ कैमरा खराब होने के कारण भी वन विभाग हल्कान है.
क्या कह रहा है वन विभाग
वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह से संपर्क करने पर उनका कहना था कि वहां पर तेंदुआ नहीं आया था. किसी बिल्ली ने मुर्गियों को खाया है. अभी इसकी जांच भी चल रही है. आगे चलकर कुछ बताया जा सकता है.