पटना : बिहार के लखीसराय में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसमुदाय को संबोधित किया और कहा कि 2024 में पीएम के रूप में फिर से नरेंद्र मोदी को देखना है या राहुल गांधी को. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 20 साल से कांग्रेस की ओर से लांचिंग किया जा रहा है, लेकिन वे लांच नहीं हो पा रहे हैं. अब जनता को तय करना है कि किसे चुनना है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त नीतीश कुमार कांग्रेस के दरवाजे से पीएम बनना चाहते हैं. उन्हें पीएम नहीं बनना है बल्कि ऐसा करके वे पूर्व सीएम लालू यादव को मुर्ख बनाना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बिहार के लोगों को धन्यवाद देने के लिये रैली और समारोह का आयोजन भाजपा की ओर से किया गया था.
नीतीश कुमार ने क्या काम किया है
गृहमंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुये नीतीश कुमार से पूछा कि उन्होंने बिहार में क्या काम किया है? जो बार-बार अपना ही घर बदलता है वह विश्वास करने के लायक नहीं हो सकता है?
बनाना है.
मोदी सरकार ने किसानों के खाते में पैसा पहुंचाया
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के खाते में सीधा पैसा पहुंचाने का काम किया है. करोड़ों लोगों के घरों में जल भी पहुंचाने का काम किया. 5 लाख रुपये तक इलाज की भी सुविधा दी है. सिर्फ बिहार में ही एक करोड़ 30 लाख घरों में शौचालय बनवाने का काम किया गया है.