पूर्वी सिंहभूम :संस्था गाजुड़ के संस्थापक जनमेजय सरदार 35 वर्षों तक भारतीय जीवन बीमा निगम में प्रशासनिक पद पर कार्यरत थे. संस्था गाजुड़ के माध्यम से गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच लगातार 14 वर्षों तक सेवा देते रहे हैं. उन्होंने सोचा कि सरकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रही है. सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत ढांचे में आने वाली सभी सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने को लेकर 2024 के विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
भारतीय जीवन बीमा निगम में मैं लंबे समय तक सेवा दी. मगर ग्रामीण क्षेत्र में आज भी लोगों तक सभी सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही है. इन सारी सरकारी सुविधाएं उनतक कैसे पहुंचे इसको लेकर मैंने काफी विचार मंथन के बाद एलआईसी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पोटका से विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
35 बच्चों का कराया नवोदय में दाखिला
पिछली एवं हेंसल आमदा में फ्री कोचिंग के माध्यम से अबतक 35 बच्चों को नवोदय में दाखिला दिला चुके हैं. आगे भी बच्चों को फ्री कोचिंग के माध्यम से नवोदय और संस्थानों में दाखिला दिलाने का कार्य मैं कर रहा हूं.