JHARKHAND : झारखंड में हल्की बारिश से ही ठंड में बढ़ोतरी हो गई है. बुधवार की देर रात से हो रही हल्की बारिश का प्रभाव गुरुवार को भी देखने को मिला. इस दौरान पूरा झारखंड ही अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश, कोहरा और धुंध ने आम लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश के कारण स्कूली बच्चों को भी कम परेशानी नहीं हुई.
गुरुवार की बात करें तो साल का सबसे ज्यादा ठंड दिन रहा है. इसके पहले तक तापमान में इतनी गिरावट नहीं आई थी. आम तौर पर 14 जनवरी के बाद झारखंड में ठंड का प्रभाव कम होने लगता था. इस बार मौसम बिल्कुल उलट है.
कहीं झमाझम बारिश तो कहीं बूंदा-बांदी
झारखंड में गुरुवार की बात करें तो किसी-किसी जिले के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई तो कहीं पर सिर्फ बूंदा-बांदी हुई. इस बीच आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
घर से निकलना हुआ मुहाल
बारिश के कारण आम लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. वे लोग ही घर से निकल रहे हैं जिन्हें जरूरी कार्य है. बाकी लोग घरों में ही दुबके रहना मुनासिब समझ रहे हैं.
तापमान में और गिरावट आने संभावना
बारिश के बाद झारखंड के तापमान में और गिरावट आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मौसम का मिजाज 16 जनवरी की शाम से ही बिगड़ा हुआ है. उसी दिन मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में बता दिया गया था 17 और 18 जनवरी को हल्की बारिश होगी. पूर्वानुमान का प्रभाव साफ देखने को मिल रहा है.