रांची : मौसम विभाग की ओर से कहा गया है जमशेदपुर के अलावा अन्य कई जिले में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. राज्य के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खुंटी और रामगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : कर्ज नहीं चुकाया तो दो बच्चों के बाप ने 11 साल की नाबालिग लड़की से कर ली शादी
3-4 मई को भी बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 3 और 4 मई को भी बारिश हो सकती है. 5 और 6 मई को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 7 और 8 मई को फिर से गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मंगलवार को तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्ध भी हो सकती है.
आकाश पर छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को आकाश पर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है. इसी तरह से 3 मई को भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. 4 मई को रांची और इसके आस पास गर्जन के साथ बारिश हो सकते हैं. 4 मई को गर्जन वाले बादल बन सकते हैं. 5 और 6 मई को मौसम साफ रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दुर्घटनाग्रस्त होने से बची उत्कल एक्सप्रेस