रांची : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट की बैठक आज रांची में पुराना विधानसभा सभागार में की गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के सभी जिलों से पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया. मौके पर पार्टी के विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि झारखंड में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में एक सीट पर चुनाव लड़ा और उसपर जीत हासिल की.
अब चुनाव में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोजपा
आने वाले चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी अपने जनाधार को देखते हुए और अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उसपर जीत सुनिश्चित करेगी. जनार्दन पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में है और आगे भी यह गठबंधन बरकरार रहेगा.
बैठक में ये थे मौजूद
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, प्रवक्ता उमेश तिवारी, कोडरमा जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद गांधी, रांची जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी आदि मौजूद थे.