चक्रधरपुर : रेल मंडल के बांसपानी स्टेशन में मंगलवार तड़के एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मालगाड़ी में लौह अयस्क लोड था और यह मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, हालाँकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इधर, दुर्घटना के कारण रेल पटरी जाम हो गयी. हादसे के बाद डोंगवापोशी से रिलीफ ट्रेन भेजी गयी। दोपहर तक बेपटरी मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने व पटरी को दुरुस्त करने का काम जारी रहा। मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पटरी को दुरुस्त करने में लगे रहे।
घटना की जानकारी लेते रेलवे अधिकारी
काफी समय तक पटरी पर अवागमन बाधित रहने से रेलवे को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। बता दें की रेलवे का यह इलाका लौह अयस्क ढुलाई के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चक्रधरपुर रेल मंडल के इस सेक्शन से रोजाना भारी संख्या में मालगाड़ियों का परिचालन होता है। जिससे रेलवे को भारी आमदनी होती है जिससे देश को बड़े पैमाने पर राजस्व प्राप्त होता है। थोड़ी देर भी ट्रेनों का परिचालन रुक जाए या हादसा हो जाये तो रेल मंडल को भारी आर्थिक नुकसान सहना पड़ता है।