Ashok Kumar
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ के में लोन एप के चक्कर में पड़कर हंसता-खेलता 4 सदस्यों का परिवार समाप्त हो गया. पहले अपने छोटे-छोटे दो बच्चों को जहर देकर मार डाला. उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. झकझोर कर रख देने वाली इस घटना से पूरे देश दहल गया है. आखिर परिवार के समय ऐसी विकट समस्या उत्पन्न हो गयी थी कि उसे कुछ नहीं सुझा और सुसाइडल नोट लिखकर परिवार के सभी चार सदस्यों ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली. कारण यह था कि मोबाइल पर लोन एप का बदन दबाया था. उसके माध्यम से ऑनलाइन जॉब का ऑफर मिला था. इसी के चक्कर में भूपेंद्र पड़ गया था और अंत अब सबके सामने है.
