जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित अमलतास सिटी में उत्तरप्रदेश के मोस्ट वांटेड और मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद यहां रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. बुधवार को इस मामले को लेकर लोगों ने एसएसपी से मुलाकात की. अमलतास सिटी के अध्यक्ष किरण कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी से आग्रह किया गया है कि क्षेत्र में जो लोग अवैध कब्जा कर रह रहे है उन्हें वहां से निष्कासित किया जाए, ताकि लोग शांतिपूर्वक अपना जीवन यापन कर सके.
Video Player
00:00
00:00