Jamshedpur : उलीडीह थाना अंतर्गत मून सिटी राजीव पथ के समीप हनुमान मंदिर के पास एक सरकारी जमीन पर नाली के लिए खुदाई करने का स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। इसे लेकर शनिवार सुबह काफी संख्या में बस्ती के लोग सड़क पर उतर आये और विरोध दर्ज किया। हो-हंगामाँ की सुचना मिलने पर उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे बस्तीवासियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। स्थानिया लोगों ने साफ कर दिया है कि किसी कीमत पर सरकारी जमीन पर नाले का निर्माण होने नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा सीओ को ज्ञापन सौंपते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किये जाने की शिकायत की गई है। लोगों ने बताया कि पूर्व में भी धालभूम एसडीओ और जमशेदपुर सांसद को पत्र के माध्यम से उक्त सरकारी जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने के लिए आवेदन दिया गया है। बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नाला खुदवाकर इसे कब्जाने की कोशिश की जा रही है। इसके जरिये सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया जा रहा है।