जमशेदपुर : टाटा कंपनी की ओर से कदमा में कराए जा रहे चहारदीवारी निर्माण का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को डीसी सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपा हैष। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि टाटा कंपनी की ओर से रैयतों की जमीन को भी कब्जा लिया गया है। इस संबंध में हरमोहन महतो ने कहा कि टाटा कंपनी की ओर से जबरन चहारदीवारी निर्माण कराया जा रहा है। वहीं डीसी ने लोगों से कहा कि अगर उनके पास जमीन के कागजात हैं तो वे दिखाने का काम करें। अन्यथा वे इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। वहीं हरमोहन महतो ने डीसी से 15 दिनों का समय देने की भी मांग की है। हरमोहन का कहना है कि रैयत की जमीन को दूसरे को देने का काम किया जा रहा है। आदिवासियों-मूलवासियों की जमीन को लूटने का काम टाटा स्टील कर रही है।