Home » सुंदरनगर में आंदोलन के बाद दूसरे दिन भी बंद रही शराब की दुकान, अब नहीं खुलने देंगे स्थानीय लोग
सुंदरनगर में आंदोलन के बाद दूसरे दिन भी बंद रही शराब की दुकान, अब नहीं खुलने देंगे स्थानीय लोग
सुंदरनगर केनाल के ठीक बगल में नामोटोला ईलाके में शराब को लेकर आंदोलन शुरू किए जाने के बाद शराब दुकान को संचालक की ओर से बंद कर दिया गया है. अब तो यहां की महिलाएं जागरूक हो गई हैं. उनका साफ कहना है कि गांव में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे. अगर कोई खोलता है तो उसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो अपनी आबरू बचाने के लिए महिलाएं पारंपारिक हथियार लेकर भी अपने-अपने घरों से बाहर निकलेंगी
जमशेदपुर : सुंदरनगर-नामोटोला के बीच केनाल के बगल में शराब की दुकान को लेकर शुक्रवार को महिलाएं गोलबंद हुई थी. इसका प्रभाव दूसरे दिन भी देखा गया. शराब की दुकान शनिवार को भी बंद रही. स्थानीय लोगों ने स्पष्ट कहा है कि अब शराब की दुकान गांव में नहीं चलने दिया जाएगा. ठीक बगल में ही कई स्कूल है. इसका प्रभाव समाज पर पड़ रहा है. अगर दुकान खुली तब एक बार फिर से बड़ा आंदोलन करने की योजना स्थानीय महिलाओं ने बनाई है.
भाजपा की महिलाएं भी कूदी आंदोलन में
शराब दुकान के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं भी आंदोलन में अब कूद पड़ी हैं. शांति देवी ने बताया कि शराब की दुकान अब नहीं खुलने दिया जाएगा. अगर खुलती है तो फिर से आंदोलन कर सबक सिखाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस रास्ते से महिलाओं के साथ-साथ स्कूली बच्चों का भी आना-जाना भी दूभर हो गया था. सड़क के बगल में शराब पीते लोगों को आसानी से देखा जाता था. इस बीच महिलाओं से छेड़खानी भी की जाती थी. इसको लेकर पूर्व में डीसी और एसएसपी से भी लिखित शिकायत की गई थी.