सरायकेला : जिला के गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला द्वारा डिलीवरी के बाद बच्चे को बेचे जाने के मामले में सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने जांच के आदेश दे दिए हैं. एसडीओ के आदेश के बाद जिला बाल संरक्षण समिति मामले की पड़ताल कर रही है. नवजात शिशु को खरीदने वाली महिला सुदीप्त दत्ता पति सजल दत्ता के लोकेशन की ट्रैकिंग की जा रही है. जबकि बच्चा खरीदने वाली महिला ने गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रजिस्टर में अपना पता भिलाई पहाड़ी पोस्ट कांड्रा जिला सरायकेला दर्ज कराया है.
बच्चा खरीदने वाली महिला ने अपना फर्जी पता लिखवाया है. बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने बताया है कि मामले की पड़ताल कर एसडीओ को अवगत कराया जाएगा.
28 मई की है घटना
28 मई को कांड्रा थाना अंतर्गत हरिश्चंद्र घाट बांधाझुड़िया की रहने वाली पूर्णिमा तांती को प्रसव पीड़ा के बाद स्थानीय सहिया जयंती सेन और जेएसपीएल की महिला कार्यकर्ता सुनीता प्रमाणिक सुबह 6.45 बजे रजिस्टर के मुताबिक गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. यहां 6.55 बदे बच्चे का जन्म हुआ. रजिस्टर में रिकॉर्ड के अनुसार पूर्णिमा तांती का नाम दर्ज नहीं है. अस्पताल के रजिस्टर में क्रमांक संख्या 218 में सुदीप्त दत्ता पति सजल दत्ता निवासी भिलाई पहाड़ी पोस्ट कांड्रा जिला सरायकेला दर्ज है.
कांड्रा में नहीं है भिलाई पहाड़ी गांव
पता के अनुसार कांड्रा पंचायत में कहीं भी भिलाई पहाड़ी का नाम नहीं है. इससे साफ जाहिर होता है कि पूर्णिमा तांती ने स्वास्थ्य विभाग को गुमराह कर अपना नाम और पता पूरी तरह से गलत दर्ज कराया है. बच्चे का जन्म के बाद टीएमएच में दिखाने के नाम पर बांकुड़ा की दंपति ने रेफर का पेपर लिए बिना बच्चे और मां को लेकर चले गए थे.