तिरुवनंतपुरम : तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के लिये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ठीक उसी दिन ट्रेन से संबंधित एक फोटो वायरल किया गया. इस फोटो में लोको पायलट को छत्री लगाये हुये ट्रेन के इंजन में देखा गया था. इससे यह पता चल रहा था कि ट्रेन के इंजन में बारिश का पानी टपक रहा है. वायरल फोटो की खबर पीएम मोदी को भी लगी थी. इसके बाद इसकी जांच करायी गयी. जांच में पता चला कि छह साल पुरानी फोटो वायरल कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशशि की गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन को दूसरे जगह शिफ्ट करने की है प्लानिंग
9 अगस्त 2017 की है तस्वीर
जांच के बाद पता चला कि 25 अप्रैल 2017 की तस्वीर है. उस दिन ट्रेन कन्नूर स्टेशन प खड़ी थी. उस दिन इंजन के एसी वेंट से पानी रिस रहा था. उसके बाद कोच की मरम्मत कर दी गयी थी. उस दिन की तस्वीर को 9 अगस्त 2017 को ट्विट किया गया था. तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के लिये जब वंदे भारत ट्रेन को खोला गया था तब उसी तस्वीर को किसी ने वायरल कर दिया. तस्वीर पर खूब कमेंटस आये, लेकिन सच्चाई कुछ और निकला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर मशीन करती है ट्रेनों की सफाई