DELHI NEWS : जी हां लोकसभा चुनाव का बिगूल देश में कभी भी बज सकता है. इससे संबंधित सभी तरह की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसको लेकर जिले के डीसी और एसएसपी को भी खास निर्देश दिए गए हैं. उसके हिसाब से काम भी हो रहा है. मतादाता पुनरीक्षण, नाम सुधारने, नाम जोड़ने आदि का काम युद्ध स्तर पर करवा लिया गया है.
फरवरी के अंत तक या मार्च के पहले सप्ताह में हो सकती है घोषणा
लोकसभा चुनाव की घोषणा केंद्र सरकार की ओर से फरवरी माह के अंत तक या मार्च महिना के पहले सप्ताह में की जा सकती है. 16 जून 2024 को लोकसभा चुनाव का समय पूरा हो रहा है. उसके पहले ही चुनाव करा लेना है.
जिले के अधिकारियों ने भी कस ली है कमर
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के अधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली है. इसके पहले ही राज्य सरकार की ओर से ट्रांसफर और पोस्टिंग का काम कर लिया गया है. अब चुनाव को लेकर किसी तरह की समस्या आनेवाली नहीं है. अब सिर्फ घोषणा भर की ही देर है.
राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई है. पार्टी के नेता अपने स्तर से टिकट हासिल करने में जुटे हुए हैं. अपने क्षेत्र में जो जितना भारी पड़ रहा है उसी को पार्टी के आलाकमान की ओर से भी तरजीह दी जा रही है.