Saraikela : लोकसभा चुनाव के 4 जून, मंगलवार को होनेवाली मतगणना को लेकर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. इससे सरायकेला-खरसावां जिला भी अछूता नहीं है. जिले में भी मतगणना को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार की शाम सरायकेला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें मुख्य रूप से जिले का आदित्यपुर थाना क्षेत्र, आरआईटी और कपाली क्षेत्र शामिल रहा. जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें मुख्य रूप से सरायकेला के ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी राजू, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार समेत बड़ी संख्या में सशस्त्र बल शामिल हुए. सर्वप्रथम कपाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया. उसके बाद आदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. गौरतलब कि मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी थाना क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है.