ASHOK KUMAR
LOK SABHA ELECTION : झारखंड के कोल्हान में झामुमो को खड़ा करने वालों में से पहला नाम झारखंड टाईगर चंपाई सोरेन का ही आता है. झारखंड का सीएम बनाने के बाद उनका कद काफी बढ़ गया है. अब लोकसभा चुनाव में उनकी अग्निपरीक्षा की घड़ी है. चुनाव में उनके लीडरशीप में झारखंड कैसा प्रदर्शन करता है. सबकुछ अग्निपरीक्षा में सामने आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : लाठी तोड़ पिटाई की शिकायत वापस लेकर व्यापारी आए बैकफुट पर?
भाजपा का खाता नहीं खुलवाने का कर रहे दावा
सीएम चंपाई सोरेन की बात करें तो वे जब से सीएम बने हैं तब से ही इस बात को बार-बार लोगों से कह रहे हैं कि झारखंड में भाजपा का खाता तक नहीं खुलने देंगे. अब इसका जवाब तो 4 जून को ही मिल सकता है. उसी दिन काउंटिंग की तिथि घोषित की गई है.
