Ranchi : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर झारखंड के बची हुई तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गयी है उसमें धनबाद, चतरा और गोड्डा सीट शामिल है, जबकि रांची सीट को अभी पार्टी की ओर से होल्ड पर रखा गया है.
इन्हें मिला टिकट
घोषणा के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने धनबाद से बेरमो के विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को टिकट दिया है, जबकि चतरा से पूर्व श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. वहीं, गोड्डा से दीपिका पांडेय सिंह को टिकट दे दिया गया है. दीपिका पांडेय सिंह महगामा से विधायक है. रही बात रांची सीट की तो, बताया जाता है कि इस सीट से प्रत्याशी के तौर पर सुबोधकांत सहाय ने अपनी बेटी के लिए टिकट मांगा है. इसके अलावा हाल ही में भाजपा के पांच बार के सांसद रामटहल चौधरी भी टिकट के दावेदार है. वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री भी रांची सीट से लोकसभा चुनाव के दावेदार माने जा रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी रांची संसदीय सीट से किसे अपना प्रत्याशी घोषित करती है. फिलहाल इस ओर सारी निगाहें जा टिकी है.
इन्हें मिल चुका है टिकट
बता दें कि कांग्रेस पार्टी पहले चरण में लोहरदगा से सुखदेव भगत को, खूंटी से कालीचरण मुंडा को और 7 हजारीबाग से जयप्रकाश भाई पटेल को टिकट दे चुकी है. वहीं, झामुमो अपने कोटे से दुमका से नलिन सोरेन को, गोड्डा से गिरीडीह से मथुरा महतो को, राजमहल सीट से विजय हांसदा को और सिंहभूम संसदीय सीट से जोबा मांझी को टिकट दे चुका है. दूसरी ओर, कोडरमा से सीपीआइ माले ने बिनोद कुमार सिंह को और राजद ने पलामू से ममता भुइयां को टिकट दिया है. इधर, झामुमो ने अभी तक जमशेदपुर संसदीय सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. इस सीट से पार्टी किसे प्रत्याशी बनाती है, इस पर सारी निगाहें जमी हुई है.