NEW DELHI : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को दिन के 3 बजे लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. देश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे. इसके साथ ही पूरे देश में भी आचार संहिता लागू हो गई है. इसके पहले निर्वाचन आयोग की बैठक हुई थी. देश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे. झारखंड की बात करें तो कुल चार चरणों में चुनाव होंगे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड कांग्रेस का संसद में प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं
देश में 7 चरणों में होंगे चुनाव
देश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे. इसमें पहला चरण 19 अप्रैल को होगा. दूसरा 26 अप्रैल को, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवा चरण, 25 मई को छठा चरण और 7वें चरण का चुनाव एक जून को होगा.
4 जून को होगी मतगणना
लोकसभा चुनाव के बाद मतगणना 4 जून को कराने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही नतिजे भी सामने आने लगेंगे.
झारखंड, ओडिशा व एमपी में चार चरणों में चुनाव
झारखंड में कुल चार चरणों में 14 सीटों के लिए चुनाव होंगे. झारखंड का पहला चुनाव 13 मई को चौथे चरण में 4 लोकसभा सीट के लिए में होगा. इसी तरह से पांचवे चरण का चुनाव 20 मई को होगा और इसमें तीन लोकसभा सीट शामिल रहेगी. छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा और इसमें चार लोकसभा सीट शामिल रहेगी. अंतिम सातवें चरण का चुनाव एक जून को होगा और इसमें तीन सीटें शामिल रहेगी.
बिहार, बंगाल और यूपी में 7 चरणों में होंगे चुनाव
बिहार में कुल 40 सीटों के लिए कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे. इसमें पहला चरण में 4 सीटों के लिए, दूसरा चरण में 5 सीट, तीसरा चरण में 5 सीट, चौथा में 5 सीट, पांचवा में 5 सीट, छठा में 8 सीट और सांतवा में 8 सीटों के लिए चुनाव होंगे.
टीवी और सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता में कहा कि चुनाव के दौरान टीवी और सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी. फेक न्यूज पर भी नजर रखी जाएगी. फेक न्यूज के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी. आलोचना ठीक है, लेकिन फेक न्यूज नहीं चलेगी. कुछ राज्यों में पैसा बंटता है. पैसा बांटने वालों पर भी नजर रहेगी. कोई दूसरा आपका वोट नहीं डाल सकेगा. चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. हर जिले में कंट्रोल रूम रहेगा. हिस्ट्रीशीटर पर भी नजर रहेगी.
चुनाव प्रचार में सीमा रेखा नहीं लांघें
चुनाव प्रचार के दौरान सीमा रेखा नहीं लांघने को कहा गया है. प्रचार के दौरान नफरती भाषण नहीं होगा. प्रचार के दौरान बच्चों का उपयोग नहीं करना है. सोशल मीडिया पर विरोधियों का अपमान नहीं करना है. विज्ञापन और खबर में अंतर बताना होगा. सियासी दलों को सख्त एडवाइजरी दी गई. जाति और धर्म के नाम पर प्रचार नहीं करने को कहा गया है. मुद्दों पर आधारित चुनाव प्रचार होनी चाहिए.
96-88 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
पूरे देश में 96.88 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. 10.5 लाख मतदान केंद्र होगा. इस बीच 55 लाख इवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा. इसमें 21.5 करोड़ युवा मतदाता शामिल होंगे. 49.7 करोड़ पुरूष वोटर और 47.1 करोड़ महिला वोटर मतदान करेंगे. 1.82 करोड़ नए मतदाता पहली बार अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसमें 85 लाख लड़कियां पहली बार वोट देंगी. 85 साल के मतदाता घर पर ही मतदान कर सकेंगे. इसमें 31.5 करोड़ युवा वोटर भी शामिल हैं.
बताना होगा आपराधिक रिकार्ड वालों को टिकट क्यों
चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है आपराधिक रिकार्ड वालों को अपनी पूरी डिटेल देनी होगी. उन्हें बताना होगा कि आखिर उन्हें टिकट क्यों चाहिए. प्रत्याशियों को क्रिमिनल रिकार्ड भी देना होगा.
2019 में 11 अप्रैल से 19 मई बीच हुआ था चुनाव
वर्ष 2019 की बात करें तो सात चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था. यह चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच हुआ था. परिणाम 23 मई को आया था.
2014 में कब हुआ था चुनाव
वर्ष 2014 की बात करें तो 9 चरणों में चुनाव हुआ था. चुनाव की घोषणा 5 मार्च को की गई थी. 7 अप्रैल से 12 मई के बीच चुनाव कराया गया था.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में सीट बंटवारा से इंडी गठबंधन में कोई संतुष्ट नहीं