Saraikela : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव झिलिंगगोडा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान संख्या 220 में मताधिकार का प्रयोग किया. यहां मतदान करने पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ उनकी पत्नी मनको सोरेन, पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन समेत दोनों पुत्रवधू भी मौजूद थी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मीडिया से बातचीत के क्रम में राज्यवासियों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अपील किया.