Jamshedpur : झारखंडी भाषा-भाषी मूलनिवासी संघ ने आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है. इसे लेकर करनडीह स्थित आदिवासी भवन में एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया. यह आयोजन भारखंड भाषा-भाषी मूलनिवासी संघ और झारखंड पार्टी के साथ संयुक्त रूप से किया गया था. बता दें कि झारखंड पार्टी राज्य की पहचान राज्य की पहली पार्टी के रूप में है. झारखंडी भाषा-भाषी मूलनिवासी संघ के केंद्रिय अध्यझ संजय बेहरा ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी हो या क्षेत्रीय पार्टी, सभी पार्टियों ने आदिवासी-मूलनिवासी को ठगने का काम किया है. (नीचे भी पढ़ें)
आदिवासी-मूलवासी को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक बनाकर रख दिया है. लोकसभा एवं विधान सभा क्षेत्र में आदिवासी मूलवासी की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद इस वर्ग को टिकट से वंचित रखा. वहीं, इन पार्टियों के द्वारा बाहरी लोगों को टिकट दिया जाता है. इस मौके पर झारखंड पार्टी के जिला प्रभारी महेन्द्र मुर्मू ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव में झारखंडी भाषा-भाषी मूलनिवासी संघ खूंटी, रांची एवं पश्चिम सिंहभूम में झारखंड पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन कर उन्हें चुनावी जीत दिलाने के लिए जोरशोर से प्रचार करेगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि राजमहल से लोबिन रॉबिन हेम्ब्रम और लोहरग्गा से चमरा लिंडा का समर्थन करेंगे.