Home » Lok Sabha Elections-2024 : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के बूथों में मतदान की गति सुस्त, भाजपाइयों में नाराजगी, पूर्व विधायक अरविंद सिंह व लोकसभा प्रभारी दिनेशानंद गोस्वामी ने लिया जायजा
Lok Sabha Elections-2024 : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के बूथों में मतदान की गति सुस्त, भाजपाइयों में नाराजगी, पूर्व विधायक अरविंद सिंह व लोकसभा प्रभारी दिनेशानंद गोस्वामी ने लिया जायजा
Saraikela : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया धीमी होने के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई है. भाजपा पार्टी पदाधिकारियों ने धीमी मतदान प्रक्रिया होने को लेकर जिले के उपायुक्त से भी शिकायत की है.
आदित्यपुर फुटबॉल मैदान से सटे न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय के आठ मतदान केन्द्रों में से कई मतदान केन्द्रों पर धीमा मतदान प्रक्रिया चलने पर मतदाता परेशान दिखे. न्यू कॉलोनी केंद्र के पास मतदान करने आए वोटरों नें बताया गया कि एक मतदाता के वोटिंग प्रक्रिया पूरा करने में 10 मिनट से भी अधिक का समय लग रहा है. इससे इस गर्मी में मतदाताओं को परेशानी हो रही है. (नीचे भी पढ़ें)
इधर भाजपा सिंहभूम लोकसभा के प्रभारी दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साथ आदित्यपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों के पास बने मतदाता सहायता केंद्र पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर दिनेशानंद गोस्वामी एवं अरविंद सिंह ने सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा के जीत का दावा किया. इस मौके पर भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ संयोजक बबलू सिंह, मनोज सिंह, विमल सिंह सहित पार्टी से जुड़े लोग मौजूद रहें.