New Delhi : लोकसभा की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. वह भी, संसद पर हमले की बसरी के दिन. दरअसल, बुधवार को शीतकालीन सत्र के दौरान दो शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर सदन के भीतर जा घुसे. ये दोनों दर्शक दीर्घा से कुदे थे. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता दोनों ने स्प्रे से सदन में धुंआ फैला दिया. इससे देखते ही देखते सदन में अफरातफरी मच गई. इसमें से एक शख्स का नाम सागर बताया जा रहा है. बताया जाता है कि एक सांसद के नाम पर दोनों वीजिटर पास लेकर भीतर घुसे थे. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. उसमें एक शख्स हाथ में कुछ लिए टेबल पर कूदता दिख रहा है. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोकसभा की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
इतना ही नहीं, इससे पहले भी लोकसभा की सुरक्षा में चूक का एक और मामला तब सामने आया जब पहली बार संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसमें एक महिला भी बतायी जा रही है. उधर, संसद में दर्शक दीर्घा से कूदने वाले युवकों को भी पुलिस ने धर-दबोचा है. उनसे पूछताछ करने के साथ मामले की आगे जांच की जा रही है. बता दें कि आज के ही दिन 13 दिसंबर-2001 को संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था. उस हमले में सुरक्षा में लगे जवानों के अलावा कई लोग मारे गये थे. उसकी बरसी बुधवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनायी जा रही थी. इस मौके पर संसद की सुरक्षा में इस तरह का चूक सामने आना अपने आप में कई सवाल उठा रहे हैं.